चक्रधरपुर की इंदकाटा पुलिया के नीचे मिला डेढ़ साल के बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर थाना क्षेत्र की आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा नदी के पुलिया के नीचे गुरुवार दोपहर एक अज्ञात डेढ़ साल के बच्चे(लड़का) का शव का मिला.बताया जाता है कि गुरुवार दिन के लगभग एक बजे गांव के कुछ ग्रामीण व कुछ बच्चें इंदकाटा नदी पुलिया के नीचे नहा रहे थे.इसी दौरान ग्रामीणों ने एक डेढ़ साल के बच्चे का शव देखा.बच्चे के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान है.ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाने को दी.वहीं सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गये.स्थानीय लोगों ने बतया कि मृत बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है.बच्चा इंदकाटा या आसपास के गांव का नहीं है.संभवत: किसी ने बच्चे की हत्या कर शव नदी में फेंक दी है.वहीं कुछ लोग इसे किसी कलियुगी मां के द्वारा बच्चे की हत्या कर नदी में फेंकने की बात कह रहे हैं.इधर पुलिस बच्चे का शव नदी से बरामद कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.वहीं इंदकाटा पुलिया के नीचे बच्चे का शव होने की सूचना पाकर इंदकाटा व आसपास विभिन्न गांव के लोग इंदकाटा नदी पहुंचे थे.