झामुमो महानगर कमिटी का किया गया विस्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
देवघर- जेएमएम महानगर कमिटी की बैठक महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की महानगर कमिटी संगठन का विस्तार महानगर नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी अपने विवेक से कर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा एवं केंद्रीय समिति के सदस्यों से अनुशंसा कराकर सहमति ले लेंगे।उपरांत महानगर कमिटी के विस्तार की घोषणा की गयी जिसमें रोनक शांडिल्य,रोशन सिंह,
दीपक दास,महादेव पासवान,संजय शाह और भूषण वर्णवाल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि सोनू ठाकुर,प्रवीण नरोने,राजू खान,प्रमोद चौधरी,जयनाथ मंडल,रणजीत मंडल,डीके पांडे और सुशील पण्डित को संयुक्त सचिव बनाया गया।वहीं अर्पिता सिन्हा,प्रमोद दास,यशराज गुप्ता,दीपक झा,धनु राऊत, विपिन देव और सौरभ झा को संगठन सचिव का दायित्व दिया गया है।मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष संजय शर्मा और केंद्रीय समिति सदस्य सुरेश शाह ने मनोनीत सारे सदस्यों को बधाई देते हुए संगठन के हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया।