उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सभी विभागों/कार्यालयों के लक्ष्य के विरुद्ध वार्षिक राजस्व वसूली की समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने वैसे सभी विभागों/कार्यालयों जिनका विगत वित्तीय वर्ष में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली कम रही है, पर नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित अधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने विभागवार राजस्व संग्रहण, भू राजस्व संग्रहण से संबंधित अंचलवार समीक्षा, सामान्य दाखिल खारिज के लंबित मामलों, राजस्व न्यायालय में लंबित ई कोर्ट से संबंधित मामलों, जीएम लैंड सत्यापन, सीमांकन, सैरात संग्रहण, भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जित भूमि का दाखिल खारिज, नीलाम पत्र वाद सहित अन्य सभी बिंदुओं का बारी बारी से समीक्षा किया एवं सभी को लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया।वहीं राजस्व सम्बन्धी विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने अपेक्षित प्रगति लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया
_*इस मौके पर*_ वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार (भा०व०से०), अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री सत्यप्रकाश, संबंधित अंचल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।