उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च
*शांति एवं विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त*
*रामनवमी को लेकर ड्रोन एवं सीसीटीवी से रखी जा रही नजर: पुलिस अधीक्षक*
*शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्वक रामनवमी मनाने की अपील*
*—–*
आज दिनांक 05-04-2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी के संयुक्त नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुराना समाहरनालय से निकाली गयी फ्लैग मार्च कारगिल चौक होते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों में भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
मौके पर उपायुक्त श्री जिशान कमर ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग है। रामनवमी पर्व श्रद्धा, भक्ति व उत्साहपूर्वक पर्वक मनाएं। शांति में खलल डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में एहतियायत बरती जा रही है। पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक हो चुकी है। साथ ही फ्लैग मार्च निकालकर सभी से शांति एवं सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील गई है। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।उन्होंने कहा कि पर्व को लेकर भ्रामक खबरों एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी ने कहा कि रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया एवं इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
*फ्लैग मार्च के उपरांत उपायुक्त के द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारीयों, पुलिस पदाधिकारीयों के साथ विधि व्यवस्था, जिला संयुक्त आदेश के अनुपालन की स्थिति, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी व्यवस्था तथा माननीय उच्च न्यायालय झारखंड, रांची के W.P. (PIL) No1997 of 2019, Jharkhand Civil Society Versus the State of Jharkhand and others with cont. case (civil) No. 246 of 2019 court on its own Motion Versus The State of Jharkhand with W.P (PIL) No. 2697 of 2021 Jharkhand Civil Society Versus The State of Jharkhand and others में दिनांक 16.07.2024 को पारित आदेश के अनुपालन करने के का निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गए।*