मिल्लत कॉलेज परसा में बनेगा पांच मंजिला आधुनिक भवन, कुलपति ने किया शिलान्यास
संवादाता – ए बी सिद्दीकी
गोड्डा – महागामा अनुमंडल क्षेत्र स्थित मिल्लत कॉलेज, परसा में शुक्रवार को करीब 19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पांच मंजिला कॉलेज भवन का भव्य शिलान्यास किया गया। सिद्धू कानू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के कुलपति प्रो. विमल प्रसाद सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर भवन निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की।
नए भवन का निर्माण 200 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में किया जाएगा, जिसमें 32 कमरे होंगे। यह भवन जी प्लस सिक्स (भूतल समेत कुल 6 मंजिल) का होगा और आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। हर मंजिल पर क्लासरूम, प्रयोगशालाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शिलान्यास समारोह में कुलपति ने कहा, “यह नया भवन विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। भवन निर्माण कार्य को लगभग एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और संवेदक से अनुरोध है कि कार्य को निर्धारित समय से पहले पूर्ण करें।” पत्रकारों के सवालों के जवाब में कुलपति ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे कुलपति के आगमन पर छात्राओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर महाविद्यालय तक लाया गया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तुषार कांत सहित अन्य प्रोफेसरों ने पुस्तक भेंट कर कुलपति का सम्मान किया। इस अवसर पर असरफ करीम, मोहम्मद जावेद, डॉ. अभिमन्यु, विकास मंडल, नदीम श्रवण, मोहम्मद अब्दुला, नूरनवी आलम, जयकांत सहित कई शिक्षक एवं कॉलेज के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह नया भवन न केवल कॉलेज के भौतिक विकास का प्रतीक होगा, बल्कि क्षेत्र के शैक्षणिक उत्थान में भी मील का पत्थर साबित होगा।