बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों पर सीएसएफ ने जमकर लाठी बरसाई , एक की मौत
राष्ट्र संवाद सं
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों पर सीएसएफ ने जमकर लाठी बरसाई , एक की मौत, एक की हालत गंभीर, कई अन्य घायलो का चल रहा है बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के बोकारो इकाई में अपनी जमीन देकर हुए विस्थापितों के ऊपर सेल के सुरक्षा के लिए लगाए गए सीआईएफ के जवानों ने नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों के ऊपर जमकर लाठी भांज। बोकारो एडीएम बिल्डिंग के पास स्थापित अप्रेंटिस संघ बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर आक्रोश प्रदर्शन कर रहे थे तभी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए होमगार्ड के जवान सीआईएफ और पुलिस प्रशासन ने विस्थापितों को नियंत्रित करने के लिए लाठी चटकाय जिसमें कई लोग घायल हो गए एक की मौत हो गई और एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है सभी घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है । विस्थापित अप ऑपरेटिंग संघ के लोग अभी भी प्रदर्शन कर नियोजन की मांग कर रहे है। बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर स्थापित संघ ने उग्र प्रदर्शन करने पहुंचे इसको लेकर बोकारो सेल प्रबंधन द्वारा सीआईएसएफ और पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया था इसी उग्र प्रदर्शन में लाठीचार्ज चला और स्थिति सामान्य हो गई लेकिन शाम होती ही यह आंदोलन ने बड़ा रूप ले लिया और जमकर लाठी चली जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वही तीन चार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक 26 वर्षीय युवक प्रेम महतो,पिता – बिरु महतो शिबुटाड का रहने वाला बताया जा रहा है।