नगरी पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय कृषि मेला से उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: नगरी पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय कृषि मेला से उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन आत्मा जामताड़ा के सौजन्य से किया गया जिसमें प्रखंड के लगभग 300 कृषक ने भाग लिया मेला में किसानों द्वारा ले गए प्रादरस का प्रदर्शन का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं मूल्यांकन करने के बाद जिन कृषकों का प्रथम द्वितीय तृतीय सथान मिला उनहे पुरस्कार मिला उनको पुरस्कृत भी किया गया मेला के टेक्निकल सेशन में कृषकों को समेकित कीट प्रबंधन धान का रोग एवं कीट प्रबंधन आम के प्रमुख रोग एवं कीट प्रबंधन की जानकारी प्राखंड तकनीकी प्रबंधक जमतड़ा मो. इकबाल हुसैन के द्वारा दिया गया मेला में किसी विभाग के अलावा अन्य विभाग का भी स्टॉल लगाया गया जिससे वीभिन्न विभागों दोबरा सनचलित योजनाओं के बारे में भी किसानों को जानकारी दिया गया जनप्रतिनिधि में कुंडीट प्राखंड के प्रमुख विशुत्रि अध्यक्ष मुखिया आदि ने भाग लिया। कृषि विभाग से उप परियोजना निदेशक आत्मा जमतड़ा संजय कुमार सिंह कृषि निरीक्षक इंदु शेखर पॉडदार के अलावे सभी कृषक मित्र एवं प्रखंड के प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया।