श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन ईस्ट प्लांट बस्ती बर्मामाइंस जमशेदपुर में 29 से
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 29 मार्च से से 05 अप्रैल तक क्रम वार चलता रहेगा
जल कलश यात्रा दिनांक 29 को शनिवार सुबह 7.00बजे से यज्ञ स्थल ईस्ट प्लांट बस्ती नियर टी टी एस मैदान से होगी
महायज्ञ दिनांक 30 को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश,अरणी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्वलन होगा उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी गई
संवाददाता सम्मेलन में स्वामी श्री सुंदर राज जी, पूर्व डी एस पी श्री कमल किशोर जी, श्री शिवजी सिंह, श्री विजय दुबेअध्यक्ष राजेश कुमार झा महासचिव, कोषाध्यक्ष बिनोद शाही, गंगाधर पांडे, यज्ञ प्रभारी कुलवंत सिंह बंटी, प्रदीप कुमार झा, प्रदीप कुमार मलिक ,राज किशोर शाही, मनोज श्रीवास्तव,मन मोहन चौबे, अरुण श्रीवास्तव, संजय तिवारी, मदन मोहन श्रीवास्तव, संतोष ठाकुर, संजय जी, अनमोल सिंह, जवाहर प्रसाद संजीव पांडे, राम सूरत राम, श्री मति अर्चिताअन्नू चौबे, मीरा तिवारी, अनिमा मंडल,मंजू, निशि देवी,बिंदु देवी, रेखा देवी, ममता, संगीता,जी, योगी सिंह, बापी मलिक, अनमोल सिंह, विजय शाही अधिवक्ता विनीता मिश्रा , रिपु शर्मा, राजेश कुमार सिंह,निशा सिंह, मिंटू मिश्रा, मन्नू शाही,ममता चौबे, कामेश्वर सिंह ने अपनी बातों को रखा