एस.आर.टी. कॉलेज धमड़ी में एन.एस.एस. विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ
संवाददाता – ए.बी. सिद्दीकी
मेहरमा: एस.आर.टी. कॉलेज, धमड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) इकाई-1 के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. निमाई चंद्र दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत और एन.एस.एस. गीत के गायन से हुई, जिससे पूरे वातावरण में देशभक्ति और सेवा भावना की प्रेरणा जागृत हुई।
एन.एस.एस. शिविर के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश्वर इंदवार ने इस विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी सात दिनों तक विभिन्न सामाजिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें –सड़क सुरक्षा अभियान – हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ओवरलोडिंग से बचाव और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने की जागरूकता।
मतदाता जागरूकता अभियान – युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना। पर्यावरण संरक्षण अभियान – वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम – स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान।
संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. राणा प्रताप सिंह ने एन.एस.एस. के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को स्वावलंबी बनाने और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने में सहायक है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. निमाई चंद्र दास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस. केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम है। इससे छात्र समाज सेवा के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. नंदलाल पासवान ने कहा कि कॉलेज में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम छात्रों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें – प्रो. नीरज कुमार (फिलॉसफी विभागाध्यक्ष) डॉ. जेबा अनवर (भूगोल विभागाध्यक्ष) प्रो. एलिजाबेथ मरांडी,डॉ. अभय कुमार दुबे,डॉ. बिपिन कुमार,प्रो. पुनीत सुरीन
साथ ही, इस शिविर में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा भावना से जुड़े रहने का संकल्प लिया।
—
(रिपोर्ट: ए.बी. सिद्दीकी,)