उपायुक्त, एसएसपी ने जिले वासियों को दी होली की शुभकामनाएं
धनबाद होली के अवसर पर लुबी सर्कुलर रोड स्थित उपायुक्त आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप जी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक दूसरे को हर्बल गुलाल लगाकर धूमधाम से रंगोत्सव का त्योहार मनाया। साथ ही उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की।
उपायुक्त ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी का जीवन होली के रंगों की तरह जीवंत और रंगीन रहे। जिले वासियों को खुशी, हंसी और सुखद क्षणों से भरे त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सावधानीपूर्वक, सुरक्षित तरीके से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, ट्राफिक डीएसपी श्री अरविंद कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, अंचल अधिकारी धनबाद श्री शशिकांत सिंकर, अंचल अधिकारी पुटकी विकास आनंद, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर, नारायण राम, जिला नाजिर श्री आनंद कुमार सहित प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।