बोलानी के एसबीआई शाखा मे कैश की घोर किल्लत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी स्थित एसबीआई शाखा मे इन दिनो कैस (रुपये)का घोर किल्लत देखने को मिल रहा। ग्राहको को माँग अनुसार रूपये नही मिल पा रहे है।बोलानी स्थित एसबीआई के दो एटीएम सहित आसपास के कई अन्य एटीएम बंद रहने पर क्षेत्रवासियों को कैस(रुपये )के लिए भटकना पड़ रहा है।रुपये की घोर किल्लत पर एसबीआई के ग्राहको ने कहा कि बैंक मे कैस(रूपये) की कमी नोटबंदी के समयो की याद तरोजाता कर देता है।।जिस तरह नोटबंदी के समय घंटो लाईन मे रहकर कुछ हजार रू. ही मिल पाते थे,वैसा ही माहौल वर्तमान समय मे बोलानी एसबीआई के ब्रांच मे दिख रहा है। कैस की उत्पन्न समस्या तथा बंद एटीएम को लेकर स्थानीय महिला संगठन होप फाँर ह्मुमिनिटि फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती संजुक्ता सशमल तथा बालागोड़ा पंचायत स्तरीय महिला महासंघ की अध्यक्षा श्रीमती रश्मिता प्रधान ने बोलानी एसबीआई के शाखा प्रबंधक को पत्र देकर समस्या निदान करनै की अपील की है।कैस के किल्लत के संबंध मे बैंक अधिकारी से पुछने पर पता चला कि दो एटीएम वेडर की समस्या के कारण बंद होने एवं बड़बिल एसबीआई से कुछ विशेष कारणो से रूपये आने मे देरी होने के कारण ऐसी स्थित उत्पन्न हुई।जरूरत मुताबिक रूपये बड़बिल एसबीआई से आ रहे है,समस्या से जल्द से निजात मिल जाऐगी।