फोटो ,रानीश्वर दुमका : प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी सह अंचल अधिकारी अभिनव प्रकाश ने मयूराक्षी विस्थापित प्रजाओं का पुनः बंदोबस्त जमीन की ऑनलाइन प्रविष्ठ करने की बिषय को गंभीरता से लिया हैं । बताया हैं कि यहां एम आर ओ पट्टा धारियों ने आबेदन दिया हैं ।जिसे गंभीरता से लेकर उच्च अधिकारी से।मार्ग दर्शन मांगा हैं ।सुशील राजवाड़ ,जनार्दन राजवाड़ दिगंबर , राजवाड़ ,बिनोद राजवाड़ , काजल हाजरा, संजय शॉ ,स्वराज चटर्जी,समर दास, सुधीर पाल ,प्रणब दास ने गुरुवार प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी सह अंचल अधिकारी अभिनव प्रकाश को आबेदन देकर मयूराक्षी पुर्ण वास योजना से आबंटित पट्टा बंदोबस्त जमीन की ऑनलाइन प्रविष्ठ करने की गुहार लगाया हैं । प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी ने बताया हैं कि मयूराक्षी विस्थापितो के इस मुद्दा को मार्गदर्शन हेतु उच्च अधिकारी को लिखा गया हैं ।