देश के मानचित्र में मंदिरों के गाँव से प्रसिद्ध मलूटी में राज्यभर से जुटे लगभग 300 कबड्डी खिलाड़ियों ने की साफ सफाई
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
दुमका: मंदिरों का गांव मलूटी में 18वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य भर के 16 टीम भाग ले रही है।राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने मंदिरों के गाँव एवं मंदिर के आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई का कार्य किया।लगभग 300 खिलाड़ियों ने पूरे गांव की साफ सफाई की।इस कार्य मे स्थानीय ग्रामीण एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी भाग लिया।साथ ही सभी ने स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं।मलूटी में मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं ओपन जिम का भी उदघाटन किया गया है।पूरे वर्ष श्रद्धालु मलूटी के आकर्षक टेराकोटा की मंदिरों को देखने आते हैं।अधिक से अधिक लोग मलूटी पहुँचे इसके लिए भी राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है।खेल के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के ही उद्देश्य से इस ऐतिहासिक गांव में 18 वीं राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी तूफान पोद्दार ने कहा कि यह आयोजन कई मायनों में अहम है।इस प्रतियोगिता के आयोजन से मंदिरों के गाँव एवं यहां के ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों के बारे में और भी अधिक लोगों को जानकारी होगी।साथ ही साथ यह खेल के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई कार्य किये जा रहे हैं।प्रतियोगिता के दूसरे दिन 300 खिलाड़ियों द्वारा आज पूरे गाँव की साफ सफाई की गई।ताकि मलूटी आने वाले पर्यटक एक बेहतर संदेश लेकर वापस जाएं।