सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीश्वर प्रभारी नदियां नंद मंडल पर लगा अभद्र व्यवहार करने का आरोप
रानीश्वर
रानीश्वर प्रखंड के मनोज राय, पिता- लक्ष्मण राय, गांव- खुशदिलपुर, पंचायत -सादीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने रानीश्वर प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वर्तमान प्रभारी पर अभद्र व्यवहार करने आरोप दुमका जिला उपायुक्त को आवेदन देकर बताया है कि मनोज राय उनके भतेजी कि जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन देने के लिए दिनांक 5-2-25 को समय दोपहर एक बजकर तीस मिनट में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था,उसी दौरान उन्होंने देखा की स्वास्थ्य केंद्र के किसी कार्यालय में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था,तब उन्होंने स्वस्थ केंद्र के गेट के निकट स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नदियां नंद मंडल को देखा और उनसे जानकारी लेते हुए कहा कि मैंरा आवेदन कहा जमा करने कृपया बताए और उस अधिकारी को बता दीजियेगा आवेदन को आगे कर देने के लिए,इसी बात पर प्रभारी नदियां नंद मंडल भड़क गये और कहा कि मैं तुम्हारा नौकर नहीं चुप रहो नहीं तो गर्दन पकड़ कर यहा से निकाल दिया जाएगा, दो में कहा सुनी होने लगा, और प्रभारी नदियां नंद मंडल ने स्वस्थ केंद्र में तैनात गार्ड द्वारा मोनज राय को ढकेलकर निकाल दिया, आज मोनज राय ने दुमका उपयुक्त, झारखंड के मुख्य मंत्री, एवं झारखंड स्वास्थ्य सचिव को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है, रानीश्वर प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को राष्ट्र संवाद संवाददाता ने भी उनसे खबर संलग्न करने की जानकारी के लिए कोई बार स्वास्थ्य केंद्र का चक्कर काट चुका है, अक्सर देखा गया कि स्वास्थ्य केंद्र के अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं, और फोन से सम्पर्क करने पर फोन रिसीव नहीं करते हैं,यह स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का आम बात है।