रीवा होटल के समीप गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या
राष्ट्र संवाद संवाददाता
एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 बालिगुमा स्थित रीवा होटल के समीप गैरेज मिस्त्री 35 वर्षीय शाहिद कमर की अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. बदमाशों ने उसके सर पर लोहे के रॉड से वार किया है, जिसके निशान पुलिस को मिले है. वह नारोज खान के एनएच-33 स्थित गैरेज में काम करता था और वहीं रहता था. शाहिद मूल रूप से धनबाद का रहने वाला था और पिछले 10 वर्षों से इसी गैरेज में कार्यरत था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह जब गैरेज के अन्य कर्मचारी रविवार सुबह गैरेज खोलने पहुंचे, तो शाहिद को खून से लतपथ पाया. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना गैरेज मालिक नारोज खान और पुलिस को दी. पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और छानबीन की.एमजीएम थाना प्रभारी ने खोजी कुत्ते और फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल की जांच की और सबूत इकट्ठे किये. आशंका जताई जा रही है कि किसी के द्वारा गैरेज में चोरी का प्रयास किया गया होगा. शाहिद कमल ने संभवत उन्हें पहचान लिया होगा, जिस कारण बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी होगी. हालांकि पुलिस हर दिशा में मामले की छानबीन कर रही है. हत्या किसने और क्यूँ कि इसका पाता लगाने में पुलिस जुट गई है.