जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मोहरदा जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण, शुद्ध और सतत जलापूर्ति हेतु दिए कई आवश्यक सुझाव
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मोहरदा जलापूर्ति योजना से स्थानीय निवासियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में आ रही बाधाओं का निरीक्षण किया। शनिवार को उन्होंने मोहरदा स्थित परियोजना स्थल का दौरा किया और वर्षभर शुद्ध एवं निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक सुझाव दिए। निरीक्षण के बाद, विधायक ने जिला प्रशासन से जल परियोजना स्थल पर सेटलिंग पॉन्ड, गेट और बाउंड्री वॉल के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि सेटलिंग पॉन्ड के निर्माण से बारिश और गर्मी के मौसम में स्वच्छ एवं सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
विधायक पूर्णिमा साहू ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के सहयोग से इस परियोजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, विधायक ने जिला योजना समिति में इस मांग को उठाने की घोषणा की है और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।
नए इंटेक वेल की मांग:
विधायक ने राज्य सरकार से स्वर्णरेखा नदी में एक नया इंटेक वेल बनाने की भी मांग की है, जो वर्तमान इंटेक वेल से 50 फीट की दूरी पर होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान इंटेक वेल नदी के किनारे पर स्थित है, जिससे मानसून में प्रदूषित जल संग्रहित होता है और गर्मियों में पानी की कमी का सामना करना पङता है। नई इंटेक वेल को नदी के मध्य में बनाया जाएगा, जिससे बारिश में स्वच्छ जल और गर्मी में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
इस दौरान बिरसानगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, बोलटू सरकार, धीरज कुमार, कृपा गोप, नारायण गोप, सुमन दास, निर्मल हेम्ब्रम, अविनाश कुमार, सनोज कुमार, सीमा दास, ममता भूमिज समेत अन्य मौजूद रहे।