पीएम आवास व अबुआ आवास का बीडीओ ने किया निरीक्षण
फतेहपुर
फतेहपुर प्रखंड के जामजोरी एवं फतेहपुर पंचायत में पूर्व से संचालित अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रोत्साहित करने और आवास पूरा कराने को लेकर शनिवार को बीडीओ प्रेम कुमार दास ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोनों पंचायतों में कुल 50 पीएम आवास का कार्य प्रगति पर है। जिसमें इन सभी लाभुको को हीं प्रथम किस्त का भुगतान किया गया है। बीडीओ ने शेष योग्य पीएम एवं अबुआ आवास लाभुकों का अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया है। और लंबित आवास योजना का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने सभी लाभुकों को जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। लाभुक द्वारा आवास का राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले को सख्त निर्देश दिया गया है। इसके पश्चात भी आवास पूर्ण नहीं करने वाले लाभुको के विरुद्ध राशि वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान पीएम आवास कोडिनेंटर तपस लायक पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी, दुखहरण मंडल शामिल थे।