अस्तित्व ने लगाया ईस्ट प्लांट बस्ती मे नेत्र जांच शिविर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बर्मा माइन्स स्थित ईस्ट प्लांट बस्ती मे पूर्णिमा नेत्रलाय के सहयोग से मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का आयोजन अस्तित्व की जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे के नेतृत्व में किया गया। शिविर मे लोगों का नेत्र जांच करके उन्हें उनकी समस्या के अनुसार डॉक्टरी सलाह दिया गया और विशेष जांच के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया। शिविर मे लगभग 100 लोगों ने स्वस्थ लाभ लिया। जिसमें 22 मोतियाबिंद के मरीजों का चयन किया गया उनको 4 फरवरी को हॉस्पिटल ले जाया जायेगा और अगले दिन ऑपरेशन करके घर छोड़ दिया जायेगा इस दौरान उनके रहने खाने आने जाने की सभी व्यवस्था फ्री होगा। बताते चले की अस्तित्व द्वारा पिछले सात सालों से लगातार नेत्र जांच शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर शहर के आस पास विभिन्न क्षेत्रों मे लगाया जाता रहा है जिससे मोतियाबिंद मुक्त झारखंड के निर्माण में संस्था सहयोग कर सके इस अवसर पर संस्थापक सह सचिव सह सचिव श्रीमती मीरा तिवारी, जिला अध्यक्ष अन्नू चौबे, सक्रिय सदस्य संगीता सोरेन,ममता चौबे,बिंदु देवी,सुजाता देवी,अरुणिमा पांडे, नागेंद्र सिंह, गंगाधर पांडेय,मनमोहन चौबे,प्रदीप झा, संजीव पांडेय, संतोष ठाकुर, राम कृष्णा राव, राजेश झा, इत्यादि,बस्ती विकाश समिति के तरफ से (ईस्ट प्लांट बस्ती) शामिल थे।
जिसमें पूर्णिमा नेत्रालय की टीम सायरा नाज एवं नीलिमा रजक आई थी।