टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन की कमिटी मीटिंग संपन्न
राष्ट्र संवाद संवाददाता
टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन की कमिटी मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन के अध्यक्ष श्री राकेश पांडे ने की। मीटिंग में टाटा ब्लू स्कोप एम्प्लॉईज यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय खान भी उपस्थित रहे।
मीटिंग में यूनियन के कमिटी मेंबरों द्वारा एम्प्लॉई के विभिन्न मुद्दों को अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के सामने रखा गया, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। कमिटी द्वारा वेज रिवीजन को अतिशीघ्र लागू किए जाने पर चर्चा हुई। एम्प्लॉई एंगेजमेंट द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए जाने पर जोर दिया गया।
अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ने कमिटी द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की सराहना की, जिसमें प्रोडक्शन इन्सेंटिव प्रमुख था
कमिटी द्वारा अध्यक्ष जी के जन्मदिन के अवसर पर केक कटिंग का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने अध्यक्ष जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।
मीटिंग में अध्यक्ष – श्री राकेश पांडे कार्यकारी अध्यक्ष – श्री विजय खान जनरल सेक्रेटरी – संजय कुमार,अभिषेक श्रीवास्तव
हुसैन कादरी,पवन कुमार
प्रियंका कुमारी,संतोष साहू
आदित्य राज,संजीव कुमार
देव कुमार मिड्या,प्रवीण राय
कृष्ण कुमार यादव उपस्थित थे