टेबो जंगल में चार एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया गया नष्ट
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
कोल्हान/बंदगांव।
बंदगांव के सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती व भंडारण को रोकने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को बंदगांव के अंचलाधिकारी भीकम कुमार के नेतृत्व में बंदगांव के टेबो जंगल क्षेत्र में छापेमारी की गई. जहां टेबो जंगल में
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लगभग चार एकड़ में लगाए गए फसल को टैक्टर से से विनष्ट किया गया. इस मौके पर अंचलाधिकारी भीकम कुमार ने कहा कि अफीम की खेती किसी भी दृष्टिकोण से फायदेमंद नहीं है. खेती करने वाले लोगों से अफीम तस्कर ओने पौने भाव में अफीम खरीद कर खुद धनवान हो रहे हैं और उन्हें केस मुकदमा में फंसना पड़ रहा है.उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि किसान तबके के लोग अफीम की खेती की जगह सब्जी की खेती करें और बिना किसी डर भय के मुनाफा कमाए.उन्होंने कहा कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गांव व गांव से सटे जंगली इलाकों में अफीम की खेती करता है तो वे इसकी सूचना अवश्य रूप से दे.इस मौके पर थाना के अधिकारियों के अलावे जवान मौजूद थे.