मंत्री संजय प्रसाद यादव का राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में भव्य नागरिक अभिनंदन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सरायकेला:झारखंड के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव का राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में आयोजित इस सम्मान समारोह में हजारों की भीड़ जुटी. इस मौके पर बिहार की राजद नेत्री सीमा कुशवाहा के साथ दर्जनों राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंत्री ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि जिस सोच के साथ राज्य की जनता ने जनादेश दिया है उनकी हर उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में यहां के कल कारखाने और उद्योग- धंधों की समीक्षा चल रही है. सरकार की पहली प्राथमिकता यहां यहां के युवाओं का पलायन रोकना है. इस दिशा में सरकार काम कर रही है. जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे.