कंपनी चले समिति हर संभव सहयोग और मदद करने को तैयार है – आशुतोष बेसरा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल बिहार स्पंज एंड आयरन कंपनी/वनराज स्टील कंपनी का कहना है
ग्राम विस्थापित व प्रभावित समिति चाहती है कुछ लोग रोड जाम कर दे रहा है कोई रोड रास्ता में पत्थर रख दे रहा इस संदर्भ में कंपनी चलाने में कंपनी चलाने में असुविधा हो रही है,हम चाहते कंपनी चले इसके लिए हर संभव सहयोग और आवश्यकता होंगी तो करेंगे, समिति पहले भी सहयोग करती रही है और आगे भी करेगी ताकि कंपनी चले हम उसके साथ खड़े है. इसका प्रयास हमलोग भी करेंगे उक्त बाते समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कंपनी गेट परिसर स्थित बैठक के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा जो भी लोग नौकरी हो या ओर किसी सुविधाओं के लिए तो हम सभी मिलकर समाधान का रास्ता ढूंढेंगे .कंपनी बंद होना निश्चय कष्ट दायक है ओर एक गलत मैसेज भी जायेगा ,समिति का सहयोग कंपनी चलाने में पहले भी था ओर आगे भी रहेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष जगन्नाथ बेसरा, लखी कांत महतो, समर सिंह सरदार, प्रकाश बेसरा, बबलू बेसरा,मदन प्रसाद,गिरी महतो,कृष्ण सिंह सरदार कामेश्वर बेसरा,सुबोध सिंह सरदार आदि उपस्थित थे.