झारखंड के विधायक गुलदस्ता लेने में व्यस्त जमशेदपुर पूर्वी के विधायिका पूर्णिमा साहू ने शपथ ग्रहण से पहले वास्तु विहार मे ट्रांसफार्मर का करवाया उद्घाटन
*विधायक के निर्देश पर पवन अग्रवाल ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
वास्तु विहार में बिजली की समस्या को देखते और विधायिका पूर्णिमा साहू , के प्रयास से , वास्तु विहार में ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसका उद्घाटन विधायिका के निर्देश पर पवन अग्रवाल ने किया उद्घाटन
कॉलोनी निवासियों ने गुलदस्ता देकर श्री पवन अग्रवाल को किया सम्मानित और उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने हर समस्या को समाधान करने का प्रयास किया आगे भी जनता के साथ यहां की विधायिका हमेशा रहेगी उन्होंने वास्तु विहार निवासियों को कहा यहां की हर समस्या का समाधान करना हमारी जवाबदेही है
मूलभूत सुविधा को कैसे बेहतर बनाया जाएगा इसको लेकर आगे की रणनीति भी हम लोग बनाएंगे समय से पहले हर समस्या का समाधान होगा उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष, जीवन साहू वोल्टू सरदार , लाल बाबू सिंह रणधीर सिंह , बी सिंह, राकेश सिंह , अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ट्रांसफार्मर लगने से वास्तु विहार कॉलोनी निवासियों मे खुशी का माहौल है
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमुद मिश्रा, वास्तु विहार वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष सीनू राव महासचिव सत्येंद्र वर्मा , , धीरज कुमार सिंह बुद्धि सिंह राकेश एन पी, सिंह , पांडे जी गिरी बाबा , जी सी, माझी लालमोहन ठाकुर अन्य कॉलोनी के बुद्धिजीवी लोगों उपस्थित थे