आज अखिल भारतीय गौड़ महासंघ के केंद्रीय पदाधिकारी संस्थापक सदस्य गण बहरागोड़ा पहुंचकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र 44 से कोल्हान के एकमात्र गौड़ प्रत्याशी के रूप में युवा नेता निर्दलीय प्रत्याशी *सुरज गोप (सुरज गौड़)* को समर्थन देकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पंचायत में तूफानी दौरा के माध्यम से मतदाताओं से ईवीएम मशीन में क्रम संख्या संख्या 14 पर बल्ला छाप में वोट करने का अपील किये।
मुख्य रूप से गौड़ महासंघ के संस्थापक अनंतो प्रधान केंद्रीय पदाधिकारी नील माधव प्रधान शांतनु गोप विमल बारिक, रुद्र प्रताप बेरा विश्वजीत गौड़ आदि गणमान्य समाज के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे।