डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
तनाव में कोई काम नहीं कीजिए आज किसी का विश्वास किसी का उपकार और आर्थिक लेनदेन बहुत सोच समझ कर कीजिए
२👏 वृष राशि —
अपने व्यापार में ध्यान दीजिए अपने काम पर ध्यान दीजिए चारों ओर से आपको आज सफलता ही सफलता है अपने आप को इन सफलताओं के लिए फिट रखिए
३💐 मिथुन राशि —
विपरीत परिस्थिति में भी आप आज तपे हुए सोने के जैसे मूल्यवान होंगे आज आप स्वयं विधायक और संगम से काम करेंगे
४👏 कर्क राशि —
व्यापार में शानदार सफलता आर्थिक क्षेत्र में बहुत सुंदर स्थिति ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए अनुकूल है आपका प्रभाव बढ़ेगा
५ 💐सिंह राशि –
बहुत सुंदर सफलता आनंद से भरा हुआ आज का दिन आपके जीवन के बहुत मंगलमय होगा आपको आज स्वार्थी लोगों से बचना होगा
६ 👏कन्या राशि —
बहुत सुंदर सफलता का दिन आनंद से पर पूर्ण आपका दिन होगा आज अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
७ 💐तुला राशि —
व्यापार के क्षेत्र में और सफलता के दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक दिन आज है आपका संजोग से आज अच्छा भोजन मिलेगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने बुद्धि और विवेक का अच्छा उपयोग कीजिये वृश्चिक राशिफल माता महालक्ष्मी और भगवान भोलेनाथ की साक्षात कृपा है अपने घर में और जहां आप नौकरी करते हैं दोनों स्थान पर आज आपको बहुत सुंदर वातावरण मिलेगा
९ 🌺धनु राशि —
आपकी राशिफल शुभ ग्रहों का प्रभाव है व्यापार में शिक्षा में नौकरी में बहुत सुंदर संजोग है बस जानबूझकर विवाद करने वालों और इधर के बाद उधर करके सब कुछ चौपट करने वाले लोगों से सावधानी रखनी है
१० 👏मकर राशि —
हर तरह से सुंदर दिन हर प्रकार से सफल दिन आपके भाग्य में आज बहुत सुंदर सफलता का दिन है आर्थिक आमदनी का दिन है
११💐 कुम्भ राशि —
ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए बिल्कुल अनुकूल है आपका भाग्य और आपके अच्छे मित्र पर आज खुलकर साथ देंगे जो रास्ते बंद पड़े थे सफलता के लिए सब खुलेंगे अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा
१२🚩मीन राशि —
बहुत सुंदर और उच्च कोर्ट की सफलता कई बार आज आपको अपने मित्रों और अनजान लोगों से लाभ के अवसर मिलेंगे थोड़ा सा सोच समझ कर कम कीजिएगा
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503आज आपका दिन मंगलमय हो