उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने अधिकारियों के संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित जामताड़ा आगमन को लेकर कुंडहित प्रखंड अंतर्गत धनुकडीह मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
विगत 36 घंटों से रुक रुक कर हो रही बारिश के वजह से मैदान में जमा हो चुके जल की निकासी एवं पहुंच पथ को दुरुस्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर उपायुक्त ने युद्धस्तर पर कार्य करने हेतु दिए निर्देश
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने देर संध्या में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित प्रखंड के धनुकडीह में प्रस्तावित आगमन स्थल धनुकडीह मैदान का जायजा लिया।
उपायुक्त ने विगत 36 घंटों से रुक रुक हो रही लगातार बारिश के कारण मैदान में जमा हो रहे पानी के कारण पंडाल निर्माण एवं अन्य बिंदुओं पर आ रहे व्यवधान को दूर करते हुए जल निकासी हेतु अविलंब सम्बन्धित कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने पंडाल निर्माण, पहुंच पथ, प्रचार प्रसार कार्य का जायजा लेते हुए उसमें तेजी लाने हेतु युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने पहुंच पथ के अलावा मैदान में गड्ढे वाले स्थानों में पर्याप्त मात्रा में स्टोन डस्ट डाल कर समतलीकरण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संभावित आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, अस्थाई हेलीपैड स्थल निर्माण, पार्किंग, ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य जरूरी बिंदुओं पर भी आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री एहतेशाम वकारीब(भा.पु.से.), परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार,नाजरत उप समाहर्ता श्री अबिश्वर मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित श्री जमाले रजा एवं अंचल अधिकारी सहित विभिन्न कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे।