जमशेदपुर, 15 सिंतबर। विपरीत परिस्थितियों में भी रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रेड क्रॉस सोसाइटी प्रयासरत है और विगत 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश और बढ़ते हुए मरीज़ों से कराहती हुई मानवता की सेवार्थ रेड क्रॉस सोसाइटी, जमशेदपुर के एस. डी. पी प्रभारी श्री प्रभुनाथ सिंह ने तमाम व्यस्तता को त्याज़ते हुए आज 37वा प्लेटलेट दान किया। ज्ञात हो श्री सिंह का यह 73वा दान था। रक्तदान करकर और युवाओं को प्रेरित कर, अनगिनत रक्तदान करवाकर इन्होंने कई जिंदगियो को बचाया है।
इस शुभ अवसर पर श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व आयुक्त (सेवनिर्वित) ने उपस्थित होकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और आग्रह किया कि युवा बढ़चढ़ कर इस सेवा प्रकल्प में योगदान दे।