खरकई और स्वर्णरेखा का जलस्तर खतरों के निशान से ऊपर, मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल से नदी के पास रह रहे लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा नदी और खरकई नदी खतरों के निशान को पार कर चुकी है। नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से निचले इलाके के लोगों को ऊपरी इलाके में शिफ्ट कराया जा रहा है। पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है यही वजह है कि अब तक दोनों ही नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। खरकाई नदी के खतरे का निशान 129.00 मीटर है जबकि अभी खरकाई नदी 131.040 मीटर पर बह रहा है एवं स्वर्णरेखा नदी के खतरे का लेवल 121. 50 मीटर है और नदी अभी लगभग 122 मीटर तक पहुंच चुका है। इस कारण दोनों ही नदियों का जलस्तर अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल डैम के सारे फाटक भी खोल दिए गए हैं। चांडिल डैम खतरे के निशान तक पहुंच गया था, जिस कारण सारे फाटक को खोल दिए गए। इसके बाद नदी का जलस्तर और बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में मंत्री बना गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को ऊपरी इलाके में शिफ्ट कराया जाए। बन्ना गुप्ता ने इसको लेकर जमशेदपुर के डीसी से भी वार्तालाप की है। उपयुक्त अनन्य मित्तल ने सारी मशीनरी को इस काम में लगा दिया है ताकि लोगों को बचाया जा सके।