दलग्राम गुरुकुल के तीन पक्के रूम की ढलाई संपन .
फोटो
चांडिल चांडिल प्रखंड के दलग्राम गांव में शुक्रवार को गुरुकुल आश्रम के तीन पक्के रूम के छत के ढलाई हुई . दलग्राम गुरुकुल के संस्थापक संदीप मंडल ने बताया ग्रामीणों के सहयोग से पक्के तीन रूम की छत की ढलाई विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब,अनाथ परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने बताया शिक्षा का वैश्वीकरण हो जानें गुरुकुल लुप्त प्राय हो गए . भरता में हिंदी संस्कृति को बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है. इस अवसर पर संस्थापक संदीप मंडल, भीमसेन मुंडा, कार्तिक कालिंदी, अवधेश मुर्मू, राकेश मंडल आदि उपस्थित थे.