उप-विकास आयुक्त ने शिविर का किया निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: आपकी-योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत कालाझार पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके पंचायत/गांव में हीं सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में जिस उम्मीद एवं भरोसे से जन सैलाब उमड़ा हैं, उनको उनके अपेक्षा अनुरूप नियमानुसार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। हर जरूरतमंद को नियम अनुरूप योजना का लाभ मिलेगा।इस दौरान उन्होंने सभी स्टॉल का भ्रमण किया। उन्होंने लाभुकों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को पूछा एवं त्वरित निष्पादन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही स्टॉल में कर्मियों द्वारा लिए जा रहे आवेदन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्ति का वितरण किया।शिविर में सभी विभागों का स्टॉल लगवाने एवं व्यवस्थित तथा सुगम रूप से ग्रामीणों को सम्बन्धित स्टॉल तक पहुंचने के निमित्त सभी स्टॉल पर सपष्ट एवं बड़े अक्षरों में विभाग का नाम अंकित कराने का निदेश दिया गया।