प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 सितम्बर की सभा मे कोल्हान प्रमंडल के अधिवक्ता भी भाग लेंगे: राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 15 सितम्बर की गोपाल मैदान की सभा मे भारी संख्या में अधिवक्ता भी भाग लेंगे और प्रधानमंत्री श्री मोदी का सम्बोधन सुनेंगे।
प्रदेश भाजपा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री शुक्ल ने चाईबासा , सरायकेला और चांडील का दौरा किया और अधिवक्ताओ को इस सभा मे पहुचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा विधि और कानून विभाग के प्रदेश संयोजक भी है ने कहा है की प्रधानमंत्री श्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व मे भारत ने सभी क्षेत्रो मे आत्मनिर्भरता प्राप्त की है और श्री मोदी के प्रेरक नेतृत्व मेआज भारत वैश्विक एजेंडा तय करने वाला देश बन गया है।
श्री शुक्ल ने कहा है कि कल जमशेदपुर मे भाजपा विधि विभाग से जुड़े अधिवक्ताओ की भी बैठक होंगी जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभा मे अधिवक्ताओ की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसके लिए कार्य योजना बनायी जायेंगी।
श्री शुक्ल के साथ जमशेदपुर महानगर भाजपा विधि विभाग के संयोजक श्री विजय शंकर पाठक, श्री विपिन सामद, केदार अग्रवाल, अशोक झा, अंकित पांडेय, दीपेन माझी, विमल कुमार सहित कई प्रमुख अधिवक्ता साथ थे।