जामताड़ा के निवर्तमान एसपी का विदाई सह सम्मान तथा नये एसपी का स्वागत सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जामताड़ा जिला मुख्यालय स्थित दुलाडीह नगर भवन में जिले के निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी का विदाई सह सम्मान समारोह तथा जिले के नये एसपी एहतेशाम वकारिब का स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम जामताड़ा जिला पुलिस बल की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायाधीश व उपायुक्त कुमुद सहाय संयुक्त रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान एसपी की काफी प्रशंसा की गयी।बता दें निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी का गोड्डा जिला में ट्रांसफर हुआ है जहां उन्होंने गोड्डा जिला में पुलिस अधीक्षक के रूप में योगदान दिया है।मौके पर उपायुक्त ने कहा कि निवर्तमान एसपी हंसमुख, खुशमिजाज किस्म के व्यक्ति हैं।कहा कि विगत लगभग छः महीने तक इनके साथ काम किया हूं तो कभी किसी भी काम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। पदाधिकारियों में जो आपसी तालमेल होना चाहिए व निवर्तमान एसपी में कुट-कुट कर भरा पड़ा है जो अन्य पदाधिकारियों के लिए कहीं-न-कहीं प्रेरणास्रोत हैं।कहा किसी भी काम में जो गंभीरता लेनी चाहिए व इनका कुछ अलग ही अंदाज था। वहीं जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा कि निवर्तमान एसपी में एक खासियत है कि इनको किसी काम भी के लिए कहा जाता था कि इतने दिनों के अंदर तक हो जाना चाहिए तो इनसे कभी ना शब्द नहीं सुने हैं और बाकायदा निवर्तमान एसपी उस कार्य को पूरा भी कर दिये है। वहीं नये एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि निवर्तमान एसपी का जिस तरह जामताड़ा जिला के कार्य की सराहना हो रही है वैसे कार्य व गोड्डा जिला में भी जरूर करेंगे।साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निवर्तमान एसपी हमेशा स्वस्थ और मस्त रहे यही भगवान से प्रार्थना की जाती है। अंत में जामताड़ा जिला पुलिस बल की ओर से निवर्तमान तथा वर्तमान एसपी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और निवर्तमान एसपी को शॉल,बैग वगैरह -वगैरह भेंट किया गया। गौरतलब है कि निवर्तमान एसपी के कार्यकाल के दौरान देश का लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ। निवर्तमान एसपी के द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके चुनाव संपन्न कराया गया।मालूम हो कि इसकी प्रशंसा प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हुई है। वहीं निवर्तमान एसपी का जिले में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है साइबर क्राइम के रोकथाम को लेकर। बताते चलें जामताड़ा जिला साइबर क्राइम को लेकर जामताड़ा जिला सिर्फ जिला तथा राज्य भर ही नहीं बल्कि देशभर में बदनाम बताया जाता है।यह जामताड़ा जिला के लिए ऐसा कलंक था जो छुटने का नाम नहीं ले रहा था। मालूम हो कि जामताड़ा जिला निवर्तमान एसपी के जिला में योगदान के पूर्व जामताड़ा साइबर क्राईम के मामले में दूसरे स्थान पर था जिस ग्राफ को डाउन करने में निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी का योगदान रहा।जिसका परिणाम यह हुआ कि आज जामताड़ा जिला दूसरे स्थान से हटकर ग्यारवें स्थान पर हो गया। निवर्तमान एसपी का यह कदम जामताड़ा जिला के लोगों के लिए सराहनीय कदम माना जा रहा है। यही नहीं निवर्तमान एसपी सोते कब थे?यह भी सराहनीय विषय है क्योंकि रात को एक बजे हो या दो बजे हो जब भी आम जनता को समस्याएं होती तो लोग फोन करते तो तुरंत रिसीव करते और फोन रिसीव तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि उस समस्या का त्वरित समाधान होता।जिसका उदाहरण हाल ही में लगभग एक महीना पूर्व देखा गया है।जिला मुख्यालय से दूर लगभग 60 किलोमीटर सुदुरवर्ती क्षेत्र से रात्री के दो बजे एक अत्यधिक जटील मामले को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी समस्या बताई थी तो उस मामले पर भी त्वरित समाधान देखा गया था।वहीं शराब कारोबारी तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध भी ठोस कार्रवाई करते देखा गया है।इस तरह निवर्तमान एसपी अनिमेष नैथानी का अनेकों सराहनीय कार्य देखा गया है जिसकी प्रशंसा जिलेभर में हो रही है। वहीं विदाई सह स्वागत सम्मान समारोह में निवर्तमान एसपी की धर्मपत्नी भी मौजूद रहीं ,जिसका भी सम्मान जामताड़ा जिला पुलिस बल की ओर से किया गया। समारोह में मुख्य रूप से जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब,डीएफओ,नाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो, जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी, हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार,साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम,साइबर थाना प्रभारी अब्दुर्रहमान, कुंडहित इंस्पेक्टर मोहम्मद फारुख,नाला इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह,जामताड़ा टाउन थाना प्रभारी राजेश मंडल,कुंडहित थाना प्रभारी विनय यादव,बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार,नाला थाना प्रभारी प्रदीप राना,मीहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे,करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार, नारायणपुर थाना प्रभारी चंदन तिवारी, बिन्दापाथर थाना प्रभारी कुंदन कुमार, फतेहपुर थाना प्रभारी बिहारी मरांडी, पुलिस एसोसिएशन के मंत्री श्रीकांत यादव, उपाध्यक्ष डॉ उमेश जी ओझा सहित जामताड़ा जिला पुलिस बल के अलावा दर्जनों समाजसेवी भी मौजूद थे।