संत माइकल एंग्लो विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
*कुंडहित*।। संत माइकल एंग्लो विद्यालय कुंडहित में सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । उक्त अवसर पर विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियां कि गई । कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो० आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हर साल की तरह इस साल भी बच्चों के लिए ‘कृष्ण- राधा बनो प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चे कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सज-धज कर पहुंचे थे।उक्त अवसर पर बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरित विभिन्न प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। बच्चों ने अपने कौशल और साहस का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर मो० आजाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये न केवल बच्चों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ते हैं बल्कि उनमें एकता और सहयोग की भावना भी जागृत करते हैं। उक्त कार्यक्रम में शिक्षिका मामुनी,रिया, सोनाली,झूमा और शिक्षक गयासुर, मिथुन रजक,मसुद आलम उपस्थित रहें