कृष्णकांत राय से मिले अनिल ठाकुर बोले समाज इनके साथ
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भाजपा द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में हेमंत सरकार की पुलिसिया बर्बरता में बुरी तरह घायल कृष्णकांत राय से ब्रह्मर्षि विकास मंच महासचिव अनिल ठाकुर शशि सिंह के साथ जाकर मिले श्री ठाकुर ने कहा कि समाज उनके साथ खड़ा है कानूनी रूप से या किसी भी तरह से जब इन्हें जिस तरह की जरूरत होगी पूरा समाज उनके साथ खड़ा रहेगा