बिरसा नगर पुलिस को लगातार मिल रही है सफलता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बिरसा नगर पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से थाना के पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा है वहीं क्षेत्र की जनता भी राहत की सांस ले रही है एक बार फिर बिरसानगर पुलिस ने नशे के कारोबारी पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है दूसरी तरफ दूसरी तरफ वारंटी के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाकर थाना प्रभारी नेमधारी रजक अपनी मनसा जाहिर कर चुके हैं ज्ञात हो कि वरीय पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नं0 03. डी० ब्लॉक, नियर शिव मंदिर के निवासी करन कुमार पिता- तुलसी सिंह के द्वारा अवैध रुप से ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री किया जा रहा है। जिसके उपरांत पुलिस उपाधीक्षक नगर, जमशेदपुर के नेतृत्व एवं निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए जोन नं0 1बी, गुडिया मैदान, पेड के पास से करन कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता- तुलसी सिंह को पकडा गया तथा तालाशी लेने पर इनकेपास से एक काला रंग का प्लास्टिक में लपेटा हुआ 17 (सत्तरह) पुडिया ब्राउन सुगर जैसा पाउडर बरामद किया गया। जिसका कुल वजन-1.30 ग्राम को विधिवत जप्त कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना गुनाह कबुल किये है। गिरफ्तार अभियुक्त करन कुमार का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है।
इनके पास से ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ जिसका वजन करीब 1.30 ग्राम
सैमसंग कंपनी का मोबाईल-01
मोटोरोला कंपनी का मोबाईल -01
वहीं कल बिरसानगर पुलिस ने रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा के घर पर इश्तिहार चिपकाया
बिरसानगर पुलिस ने वारंटी के खिलाफ मुहिम को जारी रखते हुए अप्राथमिक अभियुक्त रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा , ओलिडीह टैंक रोड मानगो जमशेदपुर के घर पर न्यायालय श्री अभिषेक प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जमशेदपुर के द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध निर्गत दंड प्रक्रिया विधिवत् बिरसानगर थाना पुलिस के द्वारा एवं उलीडीह ओ पी के पुलिस के सहयोग लेकर विधिवत अभियुक्त के घर इश्तिहार चिपकाया