आर्का जैन यूनिवर्सिटी के एम बी ए के छात्र शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे टांगराईन स्कूल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर।
अर्का जैन यूनिवर्सिटी के एम बी ए प्रथम वर्ष के छात्रों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय , टांगराईन का शैक्षणिक भ्रमण किया । सभी विद्यार्थी विद्यालय के साथ-साथ ग्राम भ्रमण कर विभिन्न जानकारियों से अवगत हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी एवं समाजसेवी उज्जवल कुमार मंडल ने विद्यार्थियों को विद्यालय के विकास एवं ग्राम सभा के कार्यों की जानकारी दी। विद्यार्थियों को विद्यालय के बदलाव की कहानी,टांगराईन गांव को मॉडल गांव बनाने के लिए सुझाव एवं आदिम जनजाति के लोगों की स्थिति के संबंध में प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई। शैक्षणिक भ्रमण में आर्का जैन यूनिवर्सिटी के डॉक्टर सुब्रतो डे, प्रोफेसर अभिषेक उपाध्याय ,प्रोफेसर हर्षित मंजूनाथ एवं राणा परवीन आदि शामिल थे।