आज दिनांक 18.08.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा VC के माध्यम से सभी संबंधित पदाधिकारी की उपस्थित में की गई
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती कुमुद सहाय (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार द्वारा अब पांच एकड़ तक के फसल बीमा के लिए किसानों को सिर्फ एक रुपए देना होगा। अभी एक एकड़ के लिए 1200 रुपए तक प्रीमियम देना पड़ता है। इससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को फायदा होगा। ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ ले सके, इसीलिए यह योजना शुरू की गई है। इसके लिए किसान प्रज्ञा केंद्र या खुद भी ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे और अंतिम तिथि 31.08.2024 है।*
*उपायुक्त द्वारा बताया गया कि झारखंड सरकार ने बिरसा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के लिए किसानों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। किसान भाइयों की सुविधा के लिए अब बीमा कराना काफ़ी आसान कर दिया गया है।*
*आज ही किसान भाई अपने नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र जाकर पंजीकरण करायें। अपने साथ ये दस्तावेज ले जाना ना भूलें:-*
१- आधार कार्ड
२-बैंक पासबुक की छायाप्रति
३-भूमि स्वामित्व संबंधी प्रपत्र
४- बताई प्रमाण पत्र (बताईदार कृषक होने पर)
५-फसल बुआई का स्वासत्यापित प्रमाण पत्र,
६-मोबाइल नंबर
*किसान बंधु योजना के पोर्टल pmfby.gov.in पर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।* *किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए निम्न फ़ोन नंबर/हेल्पलाइन पर संपर्क करें। साथ ही जामताड़ा एवं नारायणपुर प्रखण्ड के लिये – सहकारिता प्रसार पदाधिकरी श्री मनोज कुमार सिन्हा, (9304570186), नाला एवं कुण्डहित प्रखण्ड के लिए – सहकारिता प्रसार पदाधिकरी श्री कुणाल भारती (7992423353) एवं कर्माटांड एवं फतेहपुर प्रखण्ड के लिये-सहकारिता प्रसार पदाधिकरीश्री संजय कुमार (8210593886) एवं ज़िला सहकारिता पदाधिकारी जामताड़ा कार्यालय सहकारिता प्रसार पदाधिकरी अभिमन्यु ओझा –8709850632 हैं।*
*जामताड़ा जिला के सभी किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं।