विश्व आदिवासी दिवस के अवसर आयोजित होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम, दिखेगी आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय आगामी 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि इस अवसर पर लाभुकों के बीच वनाधिकार पट्टा के वितरण के अलावा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा।
वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों का योजना होगा, जिसमें आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा की झलक देखने को मिलेगा। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारी को आयोजन को सफल बनाने हेतु आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए, श्री जुगनू मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती अनिता केरकेट्टा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह,एलडीएम श्री राजेश कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री राहुल रंजन सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।