सभी थाना के कर्मियों को तंबाकू नियंत्रण ऊपर प्रशिक्षण दिया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिला अंतर्गत सभी थाना के कर्मियों को तंबाकू नियंत्रण ऊपर प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक 30 जुलाई 2024 को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला अंतर्गत सभी थनाओं के प्रतिनिधि को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउरिया ने सभी प्रतिभागियों को तंबाकू जनित परिणाम से अवगत कारण और Enforcement करने के लिए काहे ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे एवं युवा वर्ग को बचाया जा सके और उसमें थोड़ा डर का माहौल बना रहे। राज्य परामर्शी राजीव कुमार द्वारा कोटपा 2003 अधिनियम को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई खुले जगह पर सिगरेट सेवन करने वाले लोगों को ₹200 तक का फाइन तथा 18 वर्ष से कम उम्र सेवन करने वाले या बेचने वाले बच्चों के माता पिता या उनके गार्जियनों पर कार्रवाई करने का सलाह दिए तथा शैक्षणिक संस्थाओं के 100 गज के अंदर किसी भी तंबाकू पदार्थ की बिक्री के ऊपर लगातार निरीक्षण करने की सलाह दिए ताकि 13 से 19 वर्ष बच्चे को बचाया जा सके।