समाहरनालय के समक्ष 5 अगस्त को डीलर एसोसिएशन करेगा धरना प्रदर्शन
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला शाखा जामताड़ा द्वारा गांधी मैदान में जिला कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रमुख सदस्यों की एक बैठक हुई।
बैठक में यह प्रस्ताव पास हुआ कि आगामी 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को जिला के सभी डीलर एवं जन वितरण विक्रेता मिलकर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन समाहरनालय के समक्ष अपनी राज्य स्तरीय मांग को लेकर किया जाएगा।
इस संबंध में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ने संयुक्त बयान देकर बताया कि जिला के साथ-साथ राज्य स्तर के जन वितरण विक्रेताओं के साथ हो रही समस्याओं से आक्रोशित होकर राज्य सरकार की गलत नीति के खिलाफ निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें हमारी मांगे हैं ई-पोश मशीन को 2जी से 4जी करने का संगठन के साथ तत्कालीन खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव एवं सचिव के साथ मौखिक वार्ता 9 जनवरी 2024 के क्रम में अभिलंब 4जी मशीन दुकानदारों को दिया जाए जो अभी तक नहीं मिल पाया है। अनुकंपा का उम्र सीमा समाप्त करने के लिए तत्कालीन मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था जो अभी तक लागू नहीं हुआ है।जिसके कारण डीलरों में काफी आक्रोश है। नेटवर्क सर्वर की समस्या हर दिन दुकानदारों को झेलना पड़ता है इसे अविलंब ठीक कराया जाए।दुकानदारों का बकाया कमीशन ग्रीन कार्ड राशन चना दाल एवं नमक आदि सभी प्रकार के खाद्य का कमीशन अविलंब भुगतान की जाए ।
कोरोना काल में लिए गए छुठ खाली बोरा का अभी भी भुगतान नहीं हुआ है।उक्त कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी उपायुक्त जामताड़ा के साथ-साथ उसकी प्रतिलिपि खाद्य आपूर्ति मंत्री झारखंड सरकार, खाद्य आपूर्ति सचिव झारखंड सरकार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जामताड़ा को दी गई है। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,जिला सचिव अनिल कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साव,उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव , परितोष राय ,श्यामपद दास ,सोहन राम, पप्पू तिवारी , तेजऊल अंसारी ,महेंद्र यादव ,नजरुल अंसारी ,विनय भगत ,अनिल साव, ललित पंडित, संभू राय, सुभाष मरांडी,श्याम पासवान एवं अन्य कई डीलर उपस्थित थे।