उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी में मात्र 2 कमरे में कक्षा 1-10 तक बच्चों का हो रहा है पठन-पाठन,हो रही परेशानी
उउवि नगरी में 265 बच्चें है नामांकित
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरी में इस समय स्कूली बच्चों को पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बता दें स्कूल का एक बिल्डींग काफी जर्जर अवस्था में था। जिसमें पठन-पाठन होने से स्कूली बच्चों के साथ कभी भी अप्रिय दूर्घटनाएं घट सकती थी।इसी को देखते हुए उस बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनील कुमार मुर्मू बताते हैं कि मात्र 2 कमरा में कक्षा 1-10 तक के बच्चों का वर्ग संचालन होता है।कहा स्कूल में कुल 265 बच्चें नामांकित है। प्रभारी बताते हैं स्कूल में और कमरा भी नहीं है जिससे और भी परेशानी हो रही है।वहीं स्कूली बच्चों ने कहा कि पठन-पाठन करने में काफी असुविधा हो रही है। बच्चे बताते हैं 2 कमरे में जैसे-तैसे कर बैठते हैं। स्कूली बच्चे, स्कूल के सभी शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य तथा ग्रामिणों ने संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही नये भवन का निर्माण किया जाए।ताकी स्कूली बच्चों को पठन-पाठन कार्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।