नाला के सालुका कोल्ड स्टोरेज के समीप काजू प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला एवं कुंडहित प्रखंड के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर कृषि कार्य के अलावा कल्याण अस्पताल एवं मतदाता सूची में नाम जांचों अभियान का निरीक्षण किया।सर्वप्रथम उपायुक्त ने नाला प्रखंड में कृषक पाठशाला का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने प्लांट लगाने, वायर फेंसिंग कार्य, डीप इरिगेशन के तहत सब्जी उत्पादन, तालाब निर्माण, धान खेती, गाय, बकरी, कुक्कुट शेड आदि के निर्माण आदि का अवलोकन किया। उन्होंने अच्छी क्वालिटी का पौधा (प्लांट) लगाने का निर्देश दिया, साथ सभी सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने नाला प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 285, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पंजुनियां में मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के अवसर पर सोशल मीडिया अभियान नाम जांचों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें, अगर मतदाता सूची में आपके नाम, पता या अन्य कोई विसंगति हो तो अविलंब अपने बीएलओ को बताएं एवं त्रुटि निवारण करें। वहीं इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन कार्य सहित साफ सफाई, मध्याह्न भोजन आदि कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में जल जमाव को गंभीरता से लेते हुए इसका त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे पूछते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने का निर्देश दिया।वहीं इसके उपरांत उन्होंने कल्याण अस्पताल कुंजबोना का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की सुविधाओं, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति आदि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स की ड्यूटी चार्ट बनाने एवं उसे डिस्प्ले करने का निर्देश दिया, साथ ही डॉक्टर्स से कहा कि मरीजों से फ्रेंडली व्यवहार करें।इसके अलावा उन्होंने नाला से कुंजबोना के रास्ते में राहगीरों, बांस की टोकरी आदि बनाने वालों/व्यवसाय करने वालों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना साथ ही उपायुक्त ने उन सभी को उद्योग विभाग से स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण देने सहित अन्य बिंदुओं पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वहीं उपायुक्त के द्वारा आदिवासी बहुल गांव पिपला में करीब 500 किसानों के बीच कृषि बीजों का वितरण करते हुए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का बढ़ चढ़ कर लाभ लें, अगर किसी प्रकार की कोई कठिनाई एवं परेशानी हो तो, सीधा मुझसे संपर्क करें, हर संभव सहयोग हेतु जिला प्रशासन आप सबों के साथ है। वहीं इस दौरान उपायुक्त ने एक बुजुर्ग माताजी से स्नेहपूर्वक उनका हाल चाल जाना तो स्नेह पाकर बुजुर्ग माताजी भाव विह्वल हो उठी। उपायुक्त ने उनसे पेंशन आदि सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।वहीं उन्होंने कुंडहित प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई, साफ सफाई, लाइब्रेरी एवं अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के साथ भोजन भी किया।इसके अलावा उपायुक्त ने नाला प्रखंड के सालुका कोल्ड स्टोरेज के समीप काजू प्रोसेसिंग प्लांट के अधिष्ठापन हेतु स्थल निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, अंचल अधिकारी श्री किशोरी यादव एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।