पल्स पोलियो कार्यक्रम के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय के अध्यक्षता में 25-08-2024 से 27-08-2024 तक प्लस पोलियों कार्यक्रम (NID) आयोजन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया।उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को 25 अगस्त से 27 अगस्त 2024 तक आगामी राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के लिए प्रचार-प्रसार और जागरूकता को प्राथमिकता के के साथ करने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने इस अभियान में 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छुटे उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने कहा की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वंय सेवी संस्थाओं सहित जनप्रतिनिधि का सहयोग ले साथ ही कहा की जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहते इसलिए उन्हें सभी तरह जानकारी होती हैं इसलिए हर हाल में जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले।WHO सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा सभी विषयों का PPT के माध्यम से जानकारी दी गई।मौके पर परियोजना निदेशक ITDA श्री जुगनू मिंज, अपर सम्हार्ता श्री पूनम कश्यप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, डॉ निलेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री राजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।