उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की हुई बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई।बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत पर्यटन मद में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जामताड़ा को दिया गया साथ ही जो संवेदक कार्य ससमय नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा विभिन्न प्रस्तावों पर विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।आहूत बैठक में जिला अन्तर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थल लाधना डैम श्रेणी सी (C) को श्रेणी बी (B) में पर्यटक स्थल घोषित करने एवं पर्वत विहार श्रेणी डी (D) को श्रेणी सी (C) में पर्यटक स्थल घोषित करने हेतु अनुशंसा करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।इसके अलावा बैठक में नाला प्रखण्ड अंतर्गत कालींजर मंदिर, गेड़िया एवं फतेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत बस्ती पालोजोरी में स्थित काली मंदिर एवं जामताड़ा प्रखण्ड अंतर्गत चंचला मंदिर, जामताड़ा को श्रेणी डी (D) के पर्यटक स्थल के रूप में घोषित करने हेतु विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्णय लिया गया। साथ ही उक्त स्थलों के संबंध में संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से विस्तृत जाँच प्रतिवेदन प्राप्त करते हुए जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के समक्ष रखने का निदेश दिया गया।
वहीं जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थलों के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने, पर्यटन मद में उपलब्ध अव्यवहृत राशि से जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक क्षेत्र के विकास हेतु कार्यकारी एजेंसी द्वारा प्राक्कलण तैयार कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पर्वत बिहार एवं लाधना डैम स्थित वन विभाग के अधीन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनुरोध पर वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा वन विभाग के अधीन भूमि का पर्यटन विकास हेतु छोटे-छोटे निर्माण कार्य के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की सहमति दिया गया।इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार , जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा रानी सोरेन,विधायक प्रतिनिधि नाला श्री परेश यादव, विधायक प्रतिनिधि जामताड़ा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री तूफान कुमार पोद्दार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री के एन दास सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।