उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों से संबंधित आहूत बैठक संपन्न
न्यायालयवार नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वादों की हुई समीक्षा; जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु दिए गए निर्देश
आज दिनांक 22.07.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला नीलाम पत्र/विधि शाखा की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में न्यायालयवार यथा अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंबित वादों की बारी बारी से समीक्षा किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने न्यायालयवार नीलाम पत्र वादों के निष्पादन मांग एवं वसूली सहित की समीक्षा किया। वहीं विभिन्न न्यायालयवार अंतर्गत कुल लंबित 3782 वादों की समीक्षा की। बताया गया कि 70 वादों का निष्पादन हुआ है एवं 3712 वाद लंबित है। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्वाधित वाद प्रखंड एवं अंचल न्यायालय में लंबित है, उपायुक्त ने लंबित वादों के कारण को जानते हुए प्राथमिकता के आधार लंबित वादों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने विधि शाखा में लंबित वादों की समीक्षा करते हुए प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश।
*इस मौके पर* अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कस्यप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति बाला लकड़ा, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत कुमार सिंह सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।