उपायुक्त की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की हुई बैठक
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम, 1989 अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता सह मॉनिटरिंग समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं नियम के तहत प्राप्त कुल 8 मामलों को समिति के समक्ष विचार विमर्श के लिए रखा गया। समिति के द्वारा सभी मामलों पर एक-एक कर समीक्षा की गई।
इस मौके पर उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। उन्होंने पीड़ितों को ससमय मुआवजा भुगतान करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा लंबित वादों में ससमय आरोप पत्र दाखिल करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कीर्तिबाला लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री आशीष कुमार, माननीय विधायक प्रतिनिधि श्री परेश यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।