घाटशिला कॉलेज में बहुभाषी कवि सम्मेलन 21 को
*12 भाषाओं के कवि होंगे शामिल*- प्राचार्य
घाटशिला महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर 21 फरवरी को 11:30 बजे से बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन कमरा संख्या 24 में किया जाएगा। इसमें 12 भाषाओं के प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे। इनमें हिंदी में प्रो मित्रेश्वर अग्निमित्र, उर्दू में प्रो अहमद बद्र, संथाली में साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित भुजंग टुडू, बांग्ला में श्रीमती बेबी शाव, हो में पद्मश्री डॉ जानुम सिंह सोय, उड़िया में नरेश महापात्र, मैथिली में श्यामल सुमन, कुरमाली में प्रो सुभाष चंद्र महतो, भोजपुरी में बिना भारती, मगही में डॉ लक्ष्मण प्रसाद, मुंडारी में प्रो विकास मुंडा तथा राजस्थानी में कुमार मनीष अपनी कविता का पाठ करेंगे।
इस आयोजन के संबंध में प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि दुनिया भर में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है दुनिया भर में अपनी भाषा एवं संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना। 1999 में मातृभाषा दिवस मनाने की घोषणा यूनेस्को द्वारा की गई थी तथा वर्ष 2000 से इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में पूरे देश-विदेश में मनाया जाता है। इस दिन विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के भीतर भाषाओं के प्रति लगाव, संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाता है।
प्राचार्य डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि यह आयोजन महाविद्यालय के बांग्ला एवं संताली विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इसके आयोजन में बांग्ला विभाग के अध्यक्ष डॉ संदीप चंद्रा एवं संताली विभाग के शिक्षक मानिक मार्डी मुख्य रूप से लगे हैं।