सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंदों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराए जाने का निर्देश
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभाग की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक में जामताड़ा जिला अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं से संबंधित तकनीकी विभागों यथा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा एवं कुंडहित, लघु सिंचाई, भवन, पथ, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य एवं एनआरईपी द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विभागवार समीक्षा किया गया।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभागों की समीक्षा करते हए उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित प्रगति हेतु कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी योजनाएं पूर्ण हो चुका है, उसे अविलंब हैंडओवर करें।
इसके अलावा समीक्षा के क्रम में उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की समीक्षा करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के साथ शौचालय बनवाएं। उन्होंने पेयजल से संबंधित सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों सहित सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया, साथ ही उन्होंने सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में जल जीवन मिशन के साथ नल कनेक्शन कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं इसके अलावा उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए जा रहे कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं पीएम ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जो संवेदक कार्य नही कर रहे हैं, उनको नोटिस करिए एवं काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डालने हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।वहीं विद्युत प्रमंडल की समीक्षा करते हुए उन्होंने झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा वन टाइम सेटेलमेंट योजना के बारे में जानकारी की गई बताया गया कि कुल 722 लोगों का ब्याज माफ किया गया।
वहीं लघु सिंचाई के तहत चल रहे 23 योजनाओं को इसी माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। विशेष प्रमंडल को अनटाइड फंड के तहत किए जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत चल रहे 7 योजनाओं के प्रगति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं पथ प्रमंडल के तहत संचालित 8 योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने एनआरईपी, सांसद/ विधायक निधि से किए जा रहे कार्यों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं जल्द पूर्ण करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार के अलावा तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।