डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी केंद्र द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
1मेष राशि– घर और कार्यालय दोनों जगह विवादों से दूर रहिये आज पूरा दिन आपको सक्रिय रहना होगा आज विश्राम का समय नहीं मिल सकता है बहुत सारे कार्य सामने आएंगे आज
2 वृष राशि -आज का दिन सफलताओं से भरा हुआ है भौतिक और आर्थिक रूप से संपन्नता का दिन है तो मानसिक रूप से थोड़े से चिंता का भी दिन है अपने आप में शांत रहिए हंसते मुस्कुराते हुए रहिए
3 मिथुन राशि -आज का दिन अच्छा कहा जाएगा आपको अपने घर में या जहां भी काम करते हैं आज संभाल कर रहना चाहिए जानबूझकर कलह नहीं कीजिए
4 कर्क राशि -शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहिए मानसिक रूप से शांत रहिए आज आपका दिन सफलताओं से परिपूर्ण है
5 सिंह राशि -आज आपकी राशि पर शुभ सफलताओं का प्रभाव है बिना मतलब मानसिक चिंता नहीं कीजिए शांत रहिए और अपने आप को समय के अनुसार बदलते रहिए
6 कन्या राशि -पिछले एक महीना से आप तनाव में है और यह तनाव अभी कुछ दिन रहेगा ऐसी स्थिति में आप अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए
7 तुला राशि -आशा और निराशा दोनों आज एक साथ आएंगे सजग रहेगा शांत रहेगा तो आपकी समस्या आपके सत्र सब शांत हो जाएंगे
8 वृश्चिक राशि -आप अपने आप को अकेले नहीं समझिए आज बहुत काम करना है आपको कई जगह से आपको बुलावा आ सकता है छोटे-छोटे असफलताओं से चिंतित नहीं होना है
9 धनु राशि –आज जहां भी आपका कम पड़ेगा आपका काम वही बनेगा भौतिक सुख की प्राप्ति है जो काम बहुत दिनों से रुका हुआ था आज आगे बढ़ सकता है
10 मकर राशि -धर्म और अर्थ दोनों के दृष्टिकोण से आज आपका अच्छा दिन है उदर संबंधी समस्या बढ़ सकती है भोजन पर ध्यान रखें
11 कुम्भ राशि -अपने भावुकता पर नियंत्रण रखें आपको लगता है कि मेरा काम नहीं होगा ऐसा नहीं है आप मानसिक रूप से संकल्प लीजिए आज आपका काम होने जा रहा है
12 मीन राशि -संदेश नहीं कीजिए तनाव नहीं लीजिए सामान्य और सहज रूप में काम कीजिए लोगों से बातें कीजिए आपका एक-एक काम संपन्न होगा
हर हर महादेव 🙏
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503


