जिला के बालू घाट से संबंधित डीएसआर की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में संपन्न
दिनांक 4 मई 2023 को जिला के बालू घाट से संबंधित डीएसआर की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई।
बैठक में बताया गया कि मेसर्स साथी प्लानर प्राइवेट लिमिटेड, कांके रोड, रांची के द्वारा जामताड़ा जिले के बालू घाटों का डीएसआर जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार किया गया है जिसमें 14 जोन में 29 बालू घाट शामिल है।
जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में उल्लेखित बालू घाट का स्थल जांच के संबंध में उपायुक्त द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि सभी बालू घाटों का स्थल जांच नहीं हो पाया है जिस पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में उल्लेखित बालू घाट का सब डिविजनल कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा स्थल निरीक्षण कर आपत्ति का निराकरण करते हुए 2 दिनों के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा एजेंसी मेसर्स साथी प्लानर प्राइवेट लिमिटेड, कांके रोड, रांची के एक्सपर्ट जीआईएस को सब डिविजनल कमेटी की बैठक में एवं डीएसआर से संबंधित आगामी बैठकों में भाग लेने का निर्देश दिया गया।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।